MDU Results Announced महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परीक्षाओं के परिणाम जारी

MDU Latest Results Announced


महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) ने नवंबर-दिसंबर 2018 में आयोजित 32 परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। 
परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि बीबीए-एलएलबी आनर्स पंच वर्षीय के प्रथम, तीसरे, पांचवें, सातवें, नौंवे व दसवें सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय के प्रथम, तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय की प्रथम, तीसरे, पांचवें व छठे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, बीए आनर्स-इकोनोमिक्स, अंग्रेजी, ज्योग्राफी, हिन्दी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान के छठे सेमेस्टर की री-अपीयर,बीएससी-बायोटेक की छठे सेमेस्टर की री-अपीयर,बीएससी आनर्स-बॉटनी, कैमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, गणित, भौतिकी की छठे सेमेस्टर की री-अपीयर, बीए-सेमेस्टर, पास कोर्स की छठे सेमेस्टर की री-अपीयर, बीएससी-पास की छठे सेमेस्टर की री-अपीयर, एम.कॉम वार्षिक फाइनल वर्ष की री-अपीयर, एमटेक-कंप्यूटर साइंस के प्रथम व तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। डा. सिन्धु ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।
MDU Result Gazette 2011-2018: MDU Result Gazette available for UG/PG courses, BA Hons., BSc. Hons., B.Com

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय MDU

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में गतिशील खेल संस्कृति विकसित करने तथा विश्वविद्यालय में खेलकूद गतिविधियों को प्रोत्साहन देने तथा खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के समग्र प्रयास किए जाएंगे। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज ये उद्गार आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रोलर स्पोर्ट्स तथा रोलर हॉकी (पुरूष एवं महिला) चैंपियनशिप 2018-2019 का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस चैंपियनशिप का शुभारंभ किया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि खेलकूद
विश्द्लय (एमडीयू) के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी में 30-31 जनवरी को इंफोसिस प्रा. लि. पूल गवर्मेंट ज्वाइंट कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम संचालित करेगी।

Comments

  1. Chettinad Vidya Mandir is a international school in coimbatore promoted by a team of Academicians, Psychologist and people from Business and Industry to provide world class education.

    ReplyDelete
  2. Find the MBA Colleges in Karur, Tamil Nadu? Chettinad Tech College is the right place for doing MBA in Puliyur, provide students with a Higher education that kindles creativity and encourages innovation.

    ReplyDelete

Post a Comment